हेमंत शर्मा, इंदौर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी आगामी 13 जुलाई से तीन दिवसीय मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे भोपाल, इंदौर, आगर मालवा और खंडवा जिलों का भ्रमण करेंगे। दौरे का उद्देश्य विधानसभा समितियों की समीक्षा के साथ-साथ प्रदेश के स्वच्छता मॉडल और प्रमुख आध्यात्मिक स्थलों का अवलोकन करना है।
इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
वासुदेव देवनानी 13 जुलाई को जयपुर से वायुयान के जरिए इंदौर पहुंचेंगे। जहां वे सबसे पहले इंदौर नगर निगम की ओर से संचालित कचरा प्रबंधन योजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। देशभर में स्वच्छता में लगातार शीर्ष पर रहने वाले इंदौर के सफाई मॉडल को देखने के लिए उनका यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 14 जुलाई को देवनानी भोपाल विधानसभा में राज्यों की समिति प्रणाली की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। यह बैठक लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से गठित सात सदस्यीय समिति के अंतर्गत आयोजित की जा रही है।
ये भी पढ़ें: ग्रोथ कॉन्क्लेव को लेकर CM की प्रेस कॉन्फ्रेंसः डॉ मोहन ने कहा- रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर में 12,473 करोड़ का निवेश, 14 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
आध्यात्मिक स्थलों के करेंगे दर्शन
समिति देश के विभिन्न विधानमंडलों की समितियों की मजबूती और कार्यप्रणाली का तुलनात्मक अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार करेगी। समिति में राजस्थान समेत मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा विधानसभाओं के अध्यक्ष शामिल हैं। अपने दौरे के दौरान देवनानी मध्यप्रदेश के प्रमुख आध्यात्मिक स्थलों के दर्शन भी करेंगे। वे उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर, दतिया के पास स्थित मां बगलामुखी मंदिर और खंडवा जिले में ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
ये भी पढ़ें: MP में बीजेपी के बाद कांग्रेस विधायक और नेताओं की होगी ट्रेनिंग, धार के मांडू में होगा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, दिल्ली से आएंगे ट्रेनर
15 जुलाई को जयपुर लौटेंगे
इसके साथ ही वे मां नर्मदा की आरती में भी सम्मिलित होंगे और प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे। वासुदेव देवनानी की यह यात्रा विधानसभा समिति प्रणाली की समीक्षा के साथ-साथ राज्यों के बीच सकारात्मक आदान-प्रदान और मॉडल कार्यों के अध्ययन की दिशा में एक अहम पहल मानी जा रही है। वासुदेव 15 जुलाई को इंदौर से वायुयान से जयपुर वापस लौटेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें