Pappu Yadav News: संसद में आज गुरुवार को बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पर भड़क गए. ओम बिरला ने पप्पू यादव को मर्यादा में रहने की नसीहत दे दी. गौरतलब है कि इससे पहले कल बुधवार को स्पीकर ने कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को संसद में अच्छा आचरण रखने की नसीहत दी थी.
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल आज गुरुवार (27 मार्च) को संसद के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान पप्पू यादव केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु के कंधों पर हाथ रखकर उनसे बातचीत कर रहे थे. यह देख लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भड़क गए और पप्पू यादव को चेतावनी देते हुए मर्यादा का पाठ पढ़ाने लगे. स्पीकर ने पप्पू यादव के इस व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए सदन के अंदर मर्यादा में रहने की नसीहत दी.
पूर्णिया हवाई अड्डे पर चर्चा कर रहे थे सांसद
जानकारी के अनुसार पप्पू यादव अपने संसदीय क्षेत्र पूर्णिया में हवाई अड्डे के बारे में केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान वो उनके साथ हंसी मजाक कर रहे थे. इसी दौरान पप्पू यादव ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के कंधों पर हाथ रख दिया, जिसे स्वीकर ओम बिरला ने देख लिया और पप्पू यादव की जमकर क्लास लगा दी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें