रायपुर. संविलियन पर मंत्री अजय चंद्राकर का एक बड़ा बयान सामने आया है. अजय चंद्राकर ने शिक्षकों द्वारा इनडोर स्टेडियम में आयोजित संविलियन पर आभार प्रदर्शन कार्यक्रम में कहा कि आपको जितना देना चाहिए था उतना दिया गया है. अब आप अपना दायित्व निभाइए.

मंत्री अजय चंद्राकर ने आगे कहा कि आज यहाँ जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं. मुझे धमतरी के आंदोलन में लगाये गए नारे आज भी याद है. वो नारेबाजी नहीं गाली थी. शिक्षकों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि दिग्विजय के शासन काल से 500 रुपये से आपकी यात्रा शुरू हुई थी. वहीं से शिक्षा में गिरावट की शुरुआत हुई.

सीएम ने आगे कहा कि संविलियन का निर्णय आपके हित के लिए लिया गया. अब 22000 से 62000 स्कूल हो चुके हैं. ड्रॉपआउट रेट शिक्षक और विद्यालय का रेट गिरा. पहले 10% प्रतिशत से ज़्यादा था अब 1% से भी कम है. संविलयन का निर्णय सिर्फ मेरा नही बल्कि पूरे कैबिनेट का था.