भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब सिर्फ कुछ ही महीने ही बचे हैं. ऐसे में बीजेपी विशेष संपर्क अभियान चला रही है. इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अंतरराष्ट्रीय स्नूकर खिलाड़ी कमल चावला के निवास पर मिलने पहुंचे. डॉक्टर बिंद्रा साहब से भी मुलाकात की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि आज से पूरे देश के अंदर प्रधानमंत्री मोदी के 9 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के जो वर्ष पूरे हो रहे हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि आज से उस अभियान की हमने शुरुआत की है और विशेष संपर्क अभियान हमने जो हर लोकसभा में जो लोग सोसाइटी में जो व्यक्ति अपना महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. मेरा सौभाग्य है कि मैं आज डॉक्टर बिंद्रा साहब से इस अभियान के दौरान उनसे मिलने के लिए यहां पर आया हूं.
पीएम मोदी ने जो 9 वर्ष के अंदर सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण का जो काम इस देश के अंदर किया है. आज डॉक्टर साहब से उनके पूरे परिवार से और मध्यप्रदेश के जो बहुत ऐसे डॉक्टर है. जिनकी पहचान इस भोपाल मात्र नहीं पूरे मध्यप्रदेश के अंदर एक अच्छे डॉक्टरों में उन्हें लोग जानते हैं. वह भी सेवा के भाव से काम करने वाले डॉक्टर है, इस नाते आज मुझे खुशी हुई. मैं इनसे मिला और ऐसा अभियान हम पूरे मध्यप्रदेश के अंदर आज से इसकी शुरुआत हुई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक