रायपुर। जिस तरह हम बच्चे की देखभाल गर्भ से ही शुरू कर देते हैं. खाने से लेकर उठना सोना और पूरी रूटीन बदल देते हैं. ठीक ऐसे ही फिल्म मेकिंग होती है. नौ महीने में बच्चा दुनिया में आता है, वैसे ही फिल्म एक निश्चित समय में बनकर तैयार होती है और दर्शकों के समक्ष आती है. मेरी मेहनत अभी भी जारी है, फैसला तो दर्शकों को करना है. यह छत्तीसगढ़ की पहली महिला डायरेक्टर भारती वर्मा ने कहा है. वे अपनी अपकमिंग फिल्म जीरो बनही हीरो को लेकर चर्चा कर रही थीं. यह फिल्म 30 जून को पर्दे पर आएगी.

टाइम मैनेजमेंट बड़ा चैलेंज

महिला होने के नाते नई बार दिक्कत ज्यादा होती है. आपको घर भी देखना है, बच्चे भी, जब फिल्म शूट हो जाती है तो हमें पोस्ट प्रोडक्शन में काम करना होता है. इसके लिए एडिटिंग से लेकर बैक ग्राउंड म्यूजिक और डबिंग में भी ध्यान देना होता है. कई बार इन काम एक्सपर्ट के साथ करते हुए पूरा दिन और आधी रात हो जाती है. लेकिन क्या करें, काम तो करना ही पड़ता है, टाइम मैनेजमेंट ही सबसे बड़ा चैलेंज है.

अच्छे काम से जिम्मेदारी बढ़ जाती है

बतौर प्रोड्यूसर मैंने “डार्लिंग प्यार झुकता नहीं” से फिल्मी करियर की शुरुआत की. फिल्म को अच्छी सफलता मिली. जब आपका काम पसंद किया जाता है तो आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. लोग आपसे पिछले काम से बेहतर की उम्मीद करते हैं. इसलिए मैंने जीरो बनही हीरो में आम आदमी की कहानी ली है. क्योंकि हर व्यक्ति जीरो से हीरो बनता है, सफलता के पीछे एक संघर्ष छिपा होता है.

ये नजर आएंगे फिल्म में

मन कुरैशी-भूमिका दास, किसन सेन-पूनम साहू, पूरन किरी, अंजली चौहान, अजय पटेल, आर मास्टर-मनीषा वर्मा, विक्रम राज, नीरज उके, नकुल महलवार, नवल दास मानिकपुरी, अनुसुइया मानिकपुरी, राखी सिंह, शालू, विनायक अग्रवाल.

गीत-संगीत, सिंगर

गीत -विष्णु कोठारी, संगीत – तरुण श्याम, म्यूजिक अरेंजर प्रफुल बहरा, गायक- सुनील सोनी, नमामी दत्त, बॉबी अनुसुइया आरजे.

पर्दे के पीछे

प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भारती वर्मा, सिनेमेटोग्राफर और प्रोजेक्ट डिजाइनर सिद्धार्थ सिंह, क्रिएटिव डायरेक्टर आदिश कश्यप, एसोसिएट डायरेक्टर पंकज यादव, असिस्टेंट डायरेक्टर लता तिवारी और अनुनय शर्मा. आर्ट डायरेक्टर अरुण यादव. बीजीएम- सोमदत्त पंडा, एक्शन- मधु अन्ना हैदराबाद, कोरियोग्राफर-एमके गुप्ता जाय मुंबई, नंदू तांडी, चंदन दीप. मेकअप- समीर मुंबई. लाइट- बाबू भाई. पोस्टर डिजाइनर नायक स्टूडियो ओडिशा, स्टील फोटोग्राफर प्रेम निषाद.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें

सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg