सुप्रिया पांडे,रायपुर। राजधानी रायपुर में पूर्ण लॉकडाउन के बीच प्रशासन ने आज विशेष छूट दी है. यह छूट का निर्णय ईद के त्यौहार को देखते हुए लिया गया है. रविवार को सेवई, मिठाई, किराना की दुकानें और अतिआवश्यक सेवाओं को चालू रखने का निर्देश दिया गया है. सोमवार को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा.

नगर निगम उपायुक्त पुलक भट्टाचार्य ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि ईद के अवसर पर रविवार को किराना, मिठाई, सेवई के साथ मटन-मछली की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि इसका आदेश जारी नहीं हुआ है. पुलिस-प्रशासन को मौखिक रूप से इसकी जानकारी है.

इस मामले में रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने भी कहा कि इस बात की जानकारी मुझे है और आदेश भी इस मामले पर आ चुका है कि ईद के अवसर पर जरूरी दुकानें खोली जाएंगी.

व्यापारी व्यूनस खान ने बताया कि पहले के मुकाबले बिक्री में कमी आई है, लेकिन 250 रुपए किलो सेवई बिक रही है. लगभग तीन-चार दिन से हम बेच रहे हैं. दो दिन सम्पूर्ण लॉकडाउन की वजह से बन्द कर दिया गया था लेकिन आज बाजारों को खोलने का परमिशन मिला है. जब से लॉकडाउन जारी है बिक्री में कमी आई है और आज सेवई की थोड़ी स्टॉक ही है. जितना है उतनी ही बेची जाएगी. इसके अलावा अतिरिक्त माल हमारे पास नहीं है.

मोहम्मद अबीर ने कहा कि हमारे पास आज स्टॉक कम है. हमे 5 बजे तक का समय दिया गया है. अभी ग्राहक आने शुरू हुए हैं. धीरे-धीरे करके आ रहे हैं. दिनभर आज बिक्री चलेगी. पहले के मुकाबले अभी 25% ही बिक्री हो पा रही है.

रिंकू राठौर ने बताया कि बिक्री पहले की अपेक्षा कम है. मार्केट डाउन है. लॉकडाउन की वजह से कई लोग घर से निकल नहीं पा रहे हैं. बाहर के आस-पास के गांव वाले हैं. वह कस्टमर भी नहीं आ पा रहे हैं. अच्छा है कि आज प्रशासन ने थोड़ी बहुत छूट दी है. जिससे हम लोग ग्राहकी कर सकेंगे.