फीचर स्टोरी। छत्तीसगढ़ की महिलाएं नया आयाम लिख रही हैं. हर गली, हर कोने और हर कस्बे पर तरक्की की तस्वीरें दिख रही हैं. ग्रामीण महिलाएं स्व-सहायता समूह से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं. गोधन न्याय योजना आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. योजना से जुड़कर खैरागढ़ में महिलाओं ने खाद विक्रय से 2 लाख 50 हजार रुपए का लाभ अर्जित किया. इस योजना ने हजारों महिलाओं की जिंदगी को खुशहाल कर दिया है. भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना चारों ओर विकास की बयार बहा रही हैं, जिसका उदाहरण गौठानों में साफ झलक रहा है.

गोधन न्याय योजना ग्रामीण महिलाओं को कर रही खुशहाल

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण योजना साबित हो रही है. इस योजना के सफल क्रियान्वयन होने से ग्रामीणों को अपने घर में ही आर्थिक लाभ अर्जित करने का साधन मिला है.

ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सकारात्मक बदलाव

खास तौर पर महिलाओं के लिए गोधन न्याय योजना काफी उपयोगी एवं लाभकारी साबित हो रही है. गौठानों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सकारात्मक बदलाव तो आ ही रहा है , स्व सहायता समूह की महिलाएं भी आर्थिक दृष्टिकोण से भी सशक्त हो रही हैं.

गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट से की कमाई

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला अंतर्गत विकासखंड छुईखदान के ग्राम पथर्रा मे सिद्धि स्व सहायता समूह की महिलाओं ने गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण कर इनके बिक्री से होने वाले लाभ के फलस्वरूप बहुत कम समय में ही खुद को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया है.

2 लाख 50 हजार रूपये की आय अर्जित

स्व सहायता समूह की महिलाओं ने चरणबद्ध तरीके से अब तक लगभग 643 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट और लगभग 65 क्विंटल सुपर कंपोस्ट का निर्माण किया है. इन महिलाओं द्वारा कुल 67 हजार 560 किलोग्राम खाद विक्रय से इन्हें लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये की आय अर्जित हुई है.

मुर्गी पालन से भी जोरदार कमाई

रीपा (महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क) से जुड़कर समूह की महिलाएं मुर्गी पालन का भी कार्य कर रही हैं. इससे अर्जित आय का उपयोग ये महिलाएं अपने खेती बाड़ी एवं घरेलू कार्य में कर रही हैं. मुर्गीपालन से हो रहे आय को देखते हुए अन्य स्थानीय ग्रामीण महिलाएं भी प्रोत्साहित होकर जीविका के नये अवसर की ओर कदम बढ़ा रही हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus