
सर्दियों के मौसम में सभी का खान पान काफी बदल जाता है. इस मौसम में लोग ऐसी चीजों को अपनी डाइट में शामिल करना शुरू करते हैं जो उन्हें गर्माहट दे और एनर्जेटिक रखे. राजस्थान के उदयपुर में एक ऐसी दुकान है जहां पर सर्दियों के लिए खास तौर पर लड्डू बनाए जाते हैं. देसी घी और मेवे से बनने वाले ये लड्डू आजादी के समय से यहां पर बनाए जा रहे हैं. दुकान संचालक का परिवार परिवार 3 पीढ़ियों से ये खास लड्डू बनाते आ रहा है.
उदयपुर शहर के सूरजपोल चौराहे पर त्रिवेदी उपहार गृह है. यहां 1947 से खास लड्डू बनाए जा रहे हैं. सालों पुरानी इस दुकान पर हर सर्दी के मौसम में ग्राहकों की भीड़ रहती है. यहां के बने लड्डू लोग खूब पसंद करते हैं.

उड़द, सोंठ, गोंद से बनते है खास लडडू
सर्दी के मौसम में उड़द, सोंठ और गोंद के लड्डू खाने से शारीरिक क्षमता में विकास होता है. उदयपुर की इस दुकान पर खास तौर पर सर्दी के लिए ही उड़द, गोंद और सोंठ के लड्डू ग्राहकों के लिए तैयार किए जाते है. सोंठ, गोंद, गुड़ से बना लड्डू हमारे इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. जिसके चलते ठंड़ में सर्दी, खासी की समस्या से लड़ने के लिए शरीर तैयार रहता है.
पहले भी करा सकते हैं बुकिंग
सर्दियों में मिलने वाले ये खास लड्डू गुड़ और शक्कर दोनों से तैयार होते हैं. यदि किसी को सर्दियों के लिए ये लड्डू बल्क में चाहिए तो इसके लिए पहले से बुकिंग भी करवा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :
- CMHO कार्यालय में कर्मचारी एक दिन पहले ही डाल रहे अटेंडेंस, कलेक्टर ने कार्रवाई के दिए निर्देश
- ‘खर्च करने पड़े 45 कराेड़…’, चुनाव को लेकर एनसीपी MLA का बड़ा दावा, बोले- मैं 10-12 करोड़ में विधायक बना
- किसान आत्महत्या की जांच के लिए कांग्रेस ने बनाई पांच सदस्यीय समिति, खल्लारी विधायक संयोजक नियुक्त
- सदन में आरोप-बाहर चुप्पी: सदन में गूंजा परिवहन घोटाला, सौरभ शर्मा की नियुक्ति को पूर्व मंत्री भूपेंद्र ने बताया गलत, कहा- मेरी कोई अनुशंसा नहीं लगी
- पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक: 200 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका, शरीफ सरकार ने क्वेटा भेजे 200 ताबूत, इधर BLA ने Train Hijack का वीडियो जारी किया