रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से जंग लड़ने में सभी वर्ग के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. सक्षम लोग मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग राशि जमा भी कर रहे हैं. जो लोग सहयोग करना चाहते हैं, लेकिन लॉकडाउन और किसी अन्य वजहों से सहयोग नहीं कर पाए हैं, उनके लिए राज्य सरकार ने विशेष पहल की शुरुआत की है. जिसके तहत जिलों में एक सरकारी वाहन बनाया गया है, जो घर-घर जाकर डोनेशन इकठ्ठा कर रही है. जिसमें आप भी सहयोग कर सकते हैं. इसकी जानकारी कवर्धा कलेक्टर अवनीश शरण ने फेसबुक पर लाइव कर साझा की है.

दरअसल जिला प्रशासन की ओर से इस विशेष पहल की शुरुआत कवर्धा जिले से की गई है. कलेक्टर अवनीश शरण ने फेसबुक पर लाइव के जरिए जिले के अधिकारियों से चर्चा की. व्यवस्थाओं और इस अभियान की जानकारी भी ली. प्रशासन की तरफ से तैयार की गई है यह वाहन लोगों के घर-घर तक पहुंचेगी. जिन्हें भी लगता है कि उनको जरूरतमंदों के लिए सहयोग करना चाहिए, वो डोनेशन के रूप में राशन या पैसा कुछ भी दान दे सकते हैं. जितने भी लोग दान देंगे उनका पूरा हिसाब भी रखा जाएगा. डोनेशन के रूप में मिले चीजों का उपयोग गरीबों और जरूरत के लिए किया जाएगा. यह व्यवस्था इसलिए शुरू की गई है कि कुछ लोग सहयोग देना चाहते हैं, लेकिन किसी न किसी वजह से नहीं दे पा रहे हैं.

कलेक्टर अवनीश शरण फेसबुक लाइव के जरिए जनता से अपील की है कि लोग यदि राशन रूप में या पैसे डोनेट करना चाहते हैं, एक वाहन जिले के हर वार्ड में घर-घर जाएगी. जिसमें आप सहयोग दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जो लोग सहयोग करना चाहते हैं, उनके लिए घर-घर तक वाहन पहुंचेगी. उसमें आप डोनेट कर सकते हैं. राज्य शासन की पहल पर इसकी शुरुआत कबीरधाम (कवर्धा) जिले से की गई है. ऐसे ही वाहन प्रदेश के सभी जिलों में लगाई गई है. गाड़ियां ज्यादातर शहरी क्षेत्रों और वार्डों में घूमेंगे. जो लोग राशन या पैसा सहयोग के तौर पर देते हैं उसका पूरा हिसाब भी रखा जाएगा.

कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि जनता को किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए, उसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. वहां आप कॉल कर मदद ले सकते हैं. सभी कर्मचारी इस लड़ाई में लगे हुए हैं और जनता के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि आप ऑनलाइन डोनेशन भी देना चाहते हैं, तो जिला प्रशासन के अकाउंट और मुख्यमंत्री सहायता कोष में मदद कर सकते हैं.

https://www.facebook.com/100008582643541/videos/2252407851721948/