स्पोर्ट्स डेस्क– कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के देश परेशान हैं, हाहाकार मचा हुआ है, कई जगह लॉकडाउन का दौर चल रहा है, हर तरह की गतिविधियां थम सी गई हैं, क्रिकेट के खेल पर भी इसका बहुत ज्यादा असर पड़ा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आर्थिक तंगी से गुजर रहा है, ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आयोजन के तमाम विकल्पों पर विचार कर रहा है।

और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सुझाव दिया है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के सारे मैच एक ही मैदान एडिलेल ओवल पर करा लिए जाएं।

हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से कहा गेंदबाज और बल्लेबाज इससे खुश होंगे, ये पिछले चार या पांच साल में बेस्ट क्रिकेट मैदान है, इससे गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को मदद मिलती है।

गौरतलब है कि भारतीय टीम को अपने इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। टी-20 सीरीज अक्टूबर में होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप से पहले खेली जाएगी।

वैसे देखा जाए तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए इस समय भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज को कराना बहुत जरूर हो गया है और इसके लिए वो हर पहलू के साथ विचार भी कर रहा है क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इन दिनों आर्थिक संकट से भी गुजर रहा है।