भोपाल। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. यह दिन इस साल खास होने वाला है. इसी दिन देश में विलुप्त होती धरती पर सबसे तेज दौड़ने वाले चीतों की आमद होने वाली है. 70 साल बाद नामीबिया से 8 चीते भारत आने वाले हैं. उन्हें लेने के लिए एक विशेष विमान नामीबिया पहुंच गया है. जिसकी वीडियो और तस्वीर सामने आई है. भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है.
भारतीय उच्चायोग ने शेयर की तस्वीरें
नामीबिया में भारत के उच्चायोग ने ट्विटर पर इस स्पेशल विमान की तस्वीरें शेयर किया है. जिसमें लिखा है कि बाघ की भूमि में सद्भावना राजदूतों को ले जाने के लिए बहादुर की भूमि में एक विशेष पक्षी दूत आया है.
पेंटिंग से सजा खास विमान
इन चीतों को लेने नामीबिया पहुंचे विशेष विमान को खूबसूरत पेंटिंग से सजाया गया है. प्लेन में टाइगर की पेंटिंग लगाई गई है. बताया जा रहा है कि इस विशेष विमान के जरिए पहले चीतों को नामीबिया से जयपुर लाया जाएगा. इसके बाद उसी दिन हेलीकॉप्टर को मध्य प्रदेश के श्योपर जिले स्थित कुनो-पालपुर सेंचुरी राष्ट्रीय उद्यान लाया जाएगा. पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर इन चीतों को नेशनल पार्क में छोड़ेंगे.
चीतों के स्वागत के लिए तैयार एमपी
चीतों के आगमन से पहले वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि पीएम मोदी का जन्मदिन एमपी में एतिहासिक होगा. अफ़्रीकी गवर्नमेंट के हिसाब से हमने पूरी तैयारियां की. मैं ख़ुद आज पहुंचकर वहां तैयारियों की समीक्षा करूंगा. एक एतिहासिक तोहफ़ा पीएम के जन्मदिन पर मिल रहा है. एक महीने के लिए चीतों को क्वारंटीन किया जाएगा. एक बड़े जंगल में हमने अलग से बाड़े तैयार किए है. हम चीतों के लिए पूरा एक वातावरण तैयार कर रहे हैं. चीते यहाँ पर आकर है अब जानवरों का शिकार करना सीखेंगे. दो महीने बाद पूरे जंगल में छोड़े जाएंगे. वहां के लोगों को भविष्य में रोज़गार मिले टूरिज़्म से इसकी तैयारी है.
17 सितंबर को देश को चीतों की सौगात
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को देश को चीतों की सौगात मिलने जा रही है. पहली खेप में नामीबिया से 8 चीतों को निजी विमान द्वारा 17 घंटे का सफर तय कर पहले जयपुर लाया जाएगा. इसके बाद सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर द्वारा चीतों को 17 सितंबर की सुबह 10 बजे कूनो पालपुर अभयारण्य में बनाए गए हेलीपैड पर उतारा जाएगा. पीएम मोदी के 11 बजे पहुंचने की संभावना है. इसके बाद पीएम मोदी कुनों में चीता परियोजना का शुभारंभ करेंगे. भारत से विलुप्त हो चुके चीते 70 साल बाद फिर से देश की कूनो सेंचुरी में दौड़ते हुए नजर आएंगे.
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से दूसरे जनप्रतिनिधि और प्रशासन के अधिकारी पीएम मोदी का कूनो में जन्मदिन मनाएंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री सहित दूसरे नेता कराहल में आयोजित महिला स्व सहायता समूह के कार्यक्रम में शामिल होंगे. कराहल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर के साथ चल रही है. कूनो के अंदर और बाहर कुल 6 हेलीपेड बनाए गए हैं. जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री, राज्यपाल और अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के हेलीकॉप्टर उतरेंगे. हेलीपैड से महल 500 मीटर की दूरी पर कराहल में सभा आयोजित होगी. जिसमें स्व सहायता समूह से जुड़ी 57 हजार के करीब महिलाएं पीएम को सुनेंगीं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक