दिल्ली. उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नई पहल की है. उसने धार्मिक स्थली अयोध्या में पर्यटकों की सुरक्षा व सुविधा को लेकर पहला पर्यटक पुलिस बूथ स्थापित किया गया है. जो कि खास तौर पर पर्यटकों की मदद के लिए बनाया गया है.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में जनपद अयोध्या में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटकों व श्रद्धालुगणों की सुख-सुविधा व सुरक्षा आदि को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद अयोध्या में पर्यटक थाने की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गयी थी.

अयोध्या के नये घाट चौकी में पहला पर्यटक पुलिस बूथ स्थापित किया गया है. इस पर्यटक बूथ में एक सब इंस्पेक्टर, एक-एक महिला व पुरुष सिपाही तैनात किये गये हैं. इनको पर्यटकों की सुविधा व सुरक्षा की जिम्मेदारी विशेष रूप से दी गयी है. अयोध्या में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुविधा का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए पर्यटक थाने की स्थापना की गयी है.