स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है. भारत ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. आखिरी मुकाबले में भारत जीत दर्ज कर वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करना चाहेगी. इसके साथ ही विराट कोहली के पास अंतिम मुकाबले में एक खास रिकार्ड बनाने का मौका है.
15 रन बनाते ही इस खिलाड़ी का टूटेगा रिकार्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में किंग कोहली 15 रन बनाते ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलन बॉर्डर के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. दरअसल, कोहली के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने का मौका है.
इसे भी पढ़ें- IPL 2022 Mega Auction: इस दिन सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, खरीदने के लिए लगेगी बोली, यहां देख सकते हैं LIVE…
जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 66 मैच – 4120 रन
एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया) – 92 मैच – 3598 रन
विराट कोहली – 67 मैच – 3584 रन
बता दें कि विराट कोहली ने कुछ समय पहले ही अपने कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से ही वो टीम में एक प्लेयर के रूप में जुड़ गए हैं. कप्तान के तौर पर फैंस के साथ-साथ सभी ने कोहली को शानदार पारी खेलते देखा है. वहीं, अब लोगों को उनको प्लेयर के रूप में खेलते देखना भी काफी दिलचस्प होने वाला है.