रायपुर। महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के मौके पर आयोजित विधानसभा के विशेष सत्र समापन अनगिनत यादों के साथ, बयानों, कहावतों और भाषणों के साथ हुआ. समापन हुआ गाँधी के अंतिम शब्द हे राम ! छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दूसरे दिन विपक्ष के एक वरिष्ठ विधायक के लिए एक बयान के लिए कहना पड़ा हे राम ! बाद में मुख्यमंत्री इसे लेकर ट्वीट भी किया.

दरअसल सदन में भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर गाँधी पर बोल रहे थे, तभी उन्होंने गाँधी के हत्यारे गोडसे का नाम सम्मान जनक शब्द के साथ गोडसे जी कहकर संबोधित किया. इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने आपत्ति की. मुख्यमंत्री वरिष्ठ विधायक के मुख्य गाँधी हत्यारे के लिए सम्मान जनक शब्द सुनकर बोल उठे हे राम !

बाद में उन्होंने ट्विटर पर लिखा-  छल, कपट, कायरता जिनके मन में हो वो सामने आ ही जाती है. छलपूर्वक, कायरता से बापू के सीने में गोली मारने वाले गोडसे को आज उन्होंने फिर ‘गोडसे जी’ कहकर बापू की आत्मा पर पुनः प्रहार किया है. कल जो गाँधी जी के सिद्धांतों पर चलने का ढोंग कर रहे थे, आज उनका नकाब उतर गया.
हे राम!