Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं समेत अन्य परीक्षाओं में नकल और पेपरलीक मामले को रोकने और नकल माफिया पर नकेल कसने सख्त कदम उठाए हैं।

प्रदेश में नकल रोकने के लिए सरकार की ओर से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) में स्पेशल टास्क फोर्स (एंटी चीटिंग) का गठन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नकल में लिप्त दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स-एंटी चीटिंग बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे चीटिंग संबंधित मामलों में जांच कर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने में सहायता मिलेगी।

बता दें कि एंटी चीटिंग के संचालन के लिए 39 नए पदों के सृजन और आवश्यक संसाधनों के लिए वित्तीय प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिल गई है। इनमें पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के 1-1 पद, पुलिस निरीक्षक, हैड कॉन्स्टेबल के 5-5 पद, कॉन्स्टेबल के 20 पद सहित कई पद शामिल हैं। बता दें एंटी चीटिंग टास्क फोर्स की घोषणा मुख्यमंत्री ने बजट 2023-24 के दौरान की थी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें