भुवनेश्वर : सातकोसिया टाइगर रिजर्व की सुरक्षा के लिए विशेष बाघ संरक्षण बल (एसटीपीएफ) की एक इकाई तैनात की गई है।
बाघों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के आदेश के अनुसार एसटीपीएफ की तैनाती की गई है।
बाघों को शिकारियों और वन्यजीव तस्करों से बचाने के लिए एसटीपीएफ शनिवार को सातकोसिया टाइगर रिजर्व पहुंच गई है।
वन विभाग ने सातकोसिया में बाघ परियोजना को फिर से शुरू करने की योजना बनाई है। यह परियोजना पहले भी एक बार शुरू की गई थी, लेकिन कुछ कारणों से यह विफल हो गई थी।
रिपोर्टों के अनुसार, महाराष्ट्र के ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान (वन) से 15 बाघों को पांच वर्षों में चरणों में सतकोसिया टाइगर रिजर्व में लाने की योजना है।

एक बाघ – महावीर – एक शिकारी द्वारा बिछाए गए जाल में फंसकर मर गया। एक अन्य बाघ – सुंदरी – एक शिकारी/तस्कर के पास कैदी की तरह रहने के बाद मध्य प्रदेश लौट आई।
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण
- स्टेटस लगाने पर महिला को सुसाइड के लिए उकसाने का मामला: मुख्य आरोपी समेत माता-पिता को जेल, स्टेटस लगाने पर पड़ोसी ने किए थे भद्दे कमेंट्स
- मकर संक्रांति पर अपनी अलग खिचड़ी पकाने में जुटे तेज प्रताप यादव, LJP प्रमुख पशुपति पारस को ‘चूड़ा-दही भोज’ में किया आमंत्रित

