दुर्ग। छठ पर्व में पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दुर्ग से पटना के बीच एक छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. एक फेरे के लिए चलाई जा रही ट्रेन में यात्रियों को आरक्षण की सुविधा मिलेगी. दुर्ग व पटना के बीच एक फेरे की अतिरिक्त 18 कोच वाली छठ स्पेशल ट्रेन 31 से 3 नवंबर तक दुर्ग व पटना के बीच चलेगी. यह ट्रेन दुर्ग से 08793 नंबर के साथ और पटना से 08794 नंबर के साथ चलेगी. दुर्ग-पटना छठ पूजा स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 31 अक्टूर और 08794 पटना- दुर्ग छठ पूजा स्पेस्ल पटना से तीन नवंबर को छूटेगी.

रेलवे ने ट्रेन के साथ- साथ इसका समय भी घोषित किया है ताकि यात्री अभी से रिजर्वेशन करा सके। दुर्ग से ट्रेन गुरुवार को 16.00 बजे छूटकर 16.50 बजे रायपुर, 19.00 बजे बिलासपुर, 19.43 बजे चांपा, 20.41 बजे रायगढ़, 22.05 बजे झारसुगुड़ा, 23.35 बजे राउरकेला, 2.45 बजे हटिया, 3.05 बजे रांची,9.10 बजे गया और शुक्रवार 12.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में रविवार को 20.45 बजे पटना से छूटकर 23.15 बजे गया और सोमवार 19.10 बजे दुर्ग पहुंचेगी. बिलासपुर पहुंचने का समय 16.05 बजे निर्धारित किया गया है.

रेलवे द्वारा छठ पर्व के अवसर पर दुर्ग-पटना के मध्य गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.