नोएडा. Corona संक्रमण को रोकने और जरूरतमंद आम जनता तक आसानी से कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए Gutam Budh Nagar प्रशासन ने एक पहल शुरु की है. 12 साल से कम उम्र के बच्चों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए अब सबसे पहले उनके अभिभावकों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. Noida और Greater Noida समेत दूसरे इलाकों में आज से इसकी शुरुआत कर दी गई है.
इस अभियान को डीएम सुहास एल वाई ने अभिभावक स्पेशल वैक्सीन अभियान का नाम दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने भी अभिभावकों को Corona Vaccine दिए जाने संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं एक अन्य अभियान के तहत डीएम ने Corona Treatment की तय फीस से ज्यादा वसूलने वाले चार मामलों में पीड़ित परिवारों को ज्यादा ली गई फीस वापस कराई है.
इसे भी पढ़ें- Karan Mehra को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी ने लगाया था यह आरोप…
अभिभावकों को वैक्सीन लगवाने से पहले करने होंगे यह काम
बता दें कि अभिभावक स्पेशल वैक्सीन अभियान के बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी का कहना है कि एक जून से अभिभावक स्पेशल अभियान शुरू किया गया है. इस विशेष सत्र पर उन सभी माता-पिता और अभिभावकों का टीकाकरण किया जाएगा जिन परिवारों में छोटे बच्चे की उम्र 12 साल से कम है. ऐसे सभी लाभार्थियों को पोर्टल पर उन सभी सत्रों को ऑनलाइन चिन्हित करना होगा, जिन सत्रों पर अभिभावक स्पेशल लिखा होगा.
इसे भी पढ़ें- सोनू सूद के नाम पर रखा मटन की दुकान का नाम, एक्टर ने कहा- मैं शाकाहारी हूं…
इसके बाद ही इन्हीं सत्रों पर ऑनलाइन स्लॉट बुक करेंगे. निर्धारित तिथि पर टीकाकरण के लिए पहुंचने से पहले अपने साथ इस तथ्य का प्रमाण पत्र लाना होगा जिससे यह साबित हो सके कि आपके परिवार में 12 साल से कम उम्र का बच्चा है और आप उसके माता-पिता या अभिभावक हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें