अटल शुक्ला, सीधी। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। प्रदेश के दो जिले में भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बाइक सवार मृतकों की शिनाख्ती नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार रेत से लोड ट्रक ने वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक में सवार 3 युवकों की मौत हो गई है। तीनों युवकों की शिनाख्ती नही हो पाई है। ट्रक की ठोकर लगने से दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं तीसरे युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सीधी-रीवा बाइपास के पास नवीन सब्जी मंडी के पास हादसा हुआ है।
मुकेश सेन, टीकमगढ़। शहर में तेज रफ्तार ट्रक ने दो पहिया वाहन चालक को रौंद दिया जिससे बाइक सवार 40 वर्षीय शंकर नामदेव की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक अपने घर वर्मा ताल से टीकमगढ़ आ रहा था, तभी अनंतपुरा देहांत थाना क्षेत्र में यह दुर्घटना हो गई।
दतिया झांसी हाईवे पर जिला न्यायालय के सामने डामर से भरा टैंकर
रवि रायकवार, दतिया। दतिया जिले में डामर से भरा टैंकर सड़क पर पलट गया जिससे डामर सड़क पर ही फैल गया। इस दुघर्टना के बाद एक तरफ का आवागमन प्रभावित हो गया। डामर के फेल जाने से डामर की चपेट में एक गाय आ गई। बताया जाता है कि गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर टैंकर पलट गया। झांसी की तरफ से टैंकर आ रहा था।
OBC Reservation: 27% ओबीसी आरक्षण पर हाईकोर्ट में कल सुनवाई, 55 याचिकाओं पर एक साथ होगी सुनवाई
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें