राहुल शर्मा, भिंड। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला प्रदेश के भिंड जिले का है जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल है। घायल को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सियासतः इंदौर कांग्रेस कार्यालय में लगे पोस्टर, लिखा- ‘हमारा वोट चोरी हो गया, गजब जीतू दा’

दरअसल हादसा NH 719 पर बरहद गांव के पास हुआ है। बाइक सवार को बचाने तेज रफ्तार स्कार्पियों खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि स्कार्पियों में तीन लोग सवार थे। एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला मेहगांव थाना क्षेत्र का है। मृतकों के नाम पते की जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मृतकों और घायल के शिनाख्ती में लगी है।

हिट एंड रन मामले में बुजुर्ग की मौतः थाने के सामने शव रख प्रदर्शन, पुलिसकर्मियों से भिड़े परिजन,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H