इमरान खान, अजय दुबे,खंडवा/सिंगरौली। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। सोमवार को दो अलग अलग दुर्घटना में जहां एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक दंपती घायल हो गया। पहली घटना खंडवा जिले की और दूसरी घटना सिंगरौली जिले की है।

Read More : आरक्षण को लेकर महिला कांग्रेस का मौन धरना, काली पट्टी लगाकर जताया विरोध, कहा- बीजेपी सरकार OBC विरोधी

जानकारी के अनुसार मूंदी से खंडवा आ रहे बाइक सवार दंपती डिवाइडर से टकरा गए। डिवाइडर से टकराकर निगम उपायुक्त की गाड़ी से टकरा गए। दंपती बुरी तरह घायल हुए। वहीं निगम आयुक्त की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। मामला मोघट थाना क्षेत्र के आनंद नगर मेन रोड का है। दोंनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More : किसानों की परेशानी पर केंद्रीय कृषि मंत्री का ‘अट्टहास’: पूर्व सांसद प्रतिनिधि बोला-साहब! तुलाई केंद्रों पर भ्रष्टाचार मचा हुआ है मदद कीजिए, मंत्री बोले- तुम व्यापारी हो और हंसते हुए चलते बने, देखिए VIDEO

दूसरी घटना सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार कोयला लेकर जा रहा तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने मोरवा क्षेत्र में कोल ट्रांसपोर्ट बंद करने को लेकर किया चक्काजाम कर दिया। मृतक के परिजनों ने मुआवजे और नौकरी की मांग जिला प्रशासन से की। हादसे के बाद एसडीएम ऋषि पवार सहित जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus