नई दिल्ली. एक दिसंबर को हुई बारिश के साथ ही सुबह-शाम कोहरा छाने लगा है. कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित हुई है. कई ट्रेनें 5 से 10 घंटे देरी से चल रही हैं. सबसे अधिक परेशानी दिल्ली और मुंबई रूट की ट्रेनों में हो रही है. ट्रेनें लेट होने से यात्रियों ने रिजर्वेशन रद्द करा दिए हैं.

 रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार थम रही है. इससे ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं, जो ट्रेनें देरी से गंतव्य तक पहुंचती है उन्हें वापसी में भी देरी से चलाया जाता है. रविवार को गोरखपुर से चली सत्याग्रह एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से सोमवार को आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंची. पूर्वाचल से आनंद विहार आने वाली दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस, आनंद विहार लखनऊ डबल डेकर, सप्तक्रांति, सद्भावना एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समेत अन्य कई ट्रेनें तीन से पांच घंटे तक देरी से चल रही हैं. वही रक्सौल-आनंद सत्याग्रह एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, बनारस-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस तीन घंटे, पुरबिया एक्सप्रेस सवा दो घंटे, स्वर्णजयंति एक्सप्रेस सवा घंटे, मगध एक्सप्रेस सवा दो घंटे, महाकौशल एक्सप्रेस सवा चार घंटे, भुवनेश्वर तेजस राजधानी 30 मिनट, जम्मूतवी बारमेड़ एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, पोरबंदर एक्सप्रेस डेढ़ घंटे प्रभावित हुई.