कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर में तेज रफ्तार ट्राला ने स्कूटी सवार व्यक्ति को रौंद दिया और लगभग 20 मीटर तक घसीटता ले गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्राला को जब्त कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार ट्राला ने पीछे से रौंद दिया
दरअसल मुरैना निवासी 60 वर्षीय महावीर प्रसाद गुप्ता अपनी स्कूटी से ग्वालियर से मुरैना जा रहे थे तभी सिरोल थाना क्षेत्र के आगरा झांसी हाईवे पर स्थित मां पीतांबरा ढाबे के पास एक तेज रफ्तार ट्राला ने पीछे से रौंद दिया और लगभग 20 मीटर तक टायरों से घसीटता ले गया। बुजुर्ग महावीर प्रसाद गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई।
लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः निगम का सफाई दरोगा ट्रैक्टर चालक से रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया
चालक ट्राला छोड़ कर मौके से फरार
राहगीरों ने जब ट्राला के नीचे स्कूटी देखी तो रुकवाने का प्रयास किया पर ट्राला चालक उसे घसीटता हुआ ले गया। आगे जाकर चालक ट्राला छोड़ कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सिरोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मर्ग कायम कर ट्राला जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें