
अरविंद मिश्रा, बलौदा बाजार। पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम बिनौरी में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पिता-पुत्र सहित एक अन्य व्यक्ति शामिल है। हादसे के बाद कार चालक ने पलारी थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया।

पुलिस के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान जागेश्वर सेन, उनके पुत्र शिवम सेन और नवीन फेकर के रूप में हुई है। तीनों मृतक ग्राम अमेरा के निवासी थे। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर पहचान प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कैसे हुआ हादसा?
सूत्रों के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार पलारी से ग्राम अमेरा की ओर जा रहे थे, तभी बलौदा बाजार की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक भिलाई का रहने वाला है और ठेकेदारी का काम करता है। घटना के बाद उसने तत्काल थाना पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पलारी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल भेजा। मृतकों के परिजनों को सूचित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें