रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायल को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें: अतीक अहमद और उसके बेटे उमर की मुश्किलें बढ़ी, 7 अप्रैल को इस मामले में आरोप होंगे तय

पूरी घटना रायबरेली के मिलएरिया थाना इलाके की है. जहां राही गांव में चंद्रभान के घर में मांगलिक कार्यक्रम था. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनकी मौसी की लड़की हिमांशी और नैंसी अपने भाई आर्यन के साथ पहुंचे थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद चंद्रभान तीनों को अपनी बाइक अपाचे से घर छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान रायबरेली सुल्तानपुर मार्ग के डिघिया गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने चारों को रौंद दिया.

इसे भी पढ़ें: सीएम आवास पर कैबिनेट बैठक कल, आरक्षण देने के लिए सरकार लाएगी संशोधन का अध्यादेश

बताया जा रहा है कि हादसे में 38 वर्षीय चंद्रभान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य को जिला अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने हिमांशी और नैंसी को मृत घोषित कर दिया. आर्यन को गंभीर हालत के चलते लखनऊ रेफर कर दिया. उधर ट्रक चालक घटना के बाद वाहन समेत फरार हो गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: Big News : अतीक अहमद को प्रयागराज लेकर पहुंचा पुलिस का काफिला, कल कोर्ट में किया जाएगा पेश

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक