वीरेंद्र कुमार/नालंदा। जिले में तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है। चंडी थाना क्षेत्र के भाषीन बिगहा के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 7 वर्षीय मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता, दादी और 6 महीने का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है।

पीछे से ट्रक की टक्कर, पलट गया टेम्पो

घायल परिजनों ने बताया कि वे सभी सीएनजी टेम्पो से सफर कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।

मृतका की पहचान, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

इस हादसे में हरनौत थाना क्षेत्र के सबनहुआ डीह निवासी नवीन कुमार की 7 वर्षीय पुत्री अनुप्रिया कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नवीन कुमार, उनकी पत्नी सोनी कुमारी, दादी मीना देवी और 6 महीने का बच्चा कार्तिक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

मातमपुर्सी में जा रहा था परिवार

परिजनों के अनुसार नवीन कुमार अपने पूरे परिवार के साथ ससुर के निधन की सूचना मिलने पर सबनहुआ डीह से हिलसा के हैदरपुर मातमपुर्सी के लिए जा रहे थे। लेकिन रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने खुशहाल परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

पुलिस जांच में जुटी, ट्रक की तलाश जारी

घटना की सूचना मिलते ही चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फरार ट्रक की तलाश की जा रही है। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।