सोहराब आलम, मोतिहारी। जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। छतौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतिहारी–ढाका मुख्य मार्ग पर एक लापरवाह पिकअप (मैजिक) चालक ने डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर टायर जला कर जमकर हंगामा किया और यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया।
घटना कल शाम की है। मृतक बच्चे की पहचान छतौनी थाना क्षेत्र के स्पोर्ट्स क्लब निवासी रियाज के इकलौते पुत्र साकेत के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि साकेत अपने घर के पास गली में खेल रहा था, इसी दौरान वह अचानक दौड़ते हुए सड़क की ओर आ गया। तभी तेज रफ्तार से आ रही मैजिक वाहन ने उसे कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
जैसे ही इस हादसे की जानकारी परिजनों को मिली, वे आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में सड़क पर उतर आए। नाराज लोगों ने मोतिहारी–ढाका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और आगजनी करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलते ही छतौनी और मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। छतौनी थानाध्यक्ष मृत्युंजय पसवाना ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बच्चे की मौत हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन की पहचान कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- बेऊर जेल में बंद JDU विधायक अनंत सिंह का सिगरेट पीते VIDEO वायरल, राजद ने बीजेपी-जदयू से पूछा कड़ा सवाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


