बाराबंकी. मुरलीगंज स्थित जैदपुर सिद्धौर मार्ग पर जैदपुर की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को पीछे से आरओ वाटर लेकर जा रहे विक्रम ने जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर के बाद मौके से विक्रम चालक और अन्य साथी फरार हो गए. वहीं मोटरसाइकिल सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए हैं. जिसमें एक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

घटना के बाद आसपास भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल के लिए भेजा. प्राप्त जानकारी के अनुसार जैदपुर थाना क्षेत्र के भिटौरा लखन निवासी इस्लाम व अयाज किसी कार्य को लेकर जैदपुर से घर की ओर वापस लौट रहे थे तभी मुरलीगंज में पीछे से विक्रम ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गए.

मदद के लिए करीब आधे घंटे की इंतजार के बाद पहुंची पुलिस व एंबुलेंस

सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों में एक की हालत बेहद नाजुक रहे और घटना पर एकत्रित लोगों द्वारा लगातार पुलिस को इसकी सूचना देने का कार्य किया जा रहा था, परंतु संपर्क ना हो पाने के कारण स्थानीय थाने पर घटना की सूचना दी गई तो वही एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाने के लिए लगातार एकत्रित लोगों द्वारा फोन पर संपर्क करने का बेहद प्रयास किया गया, लेकिन आधे घंटे बीत जाने के बाद संपर्क हो पाया. जिसके पास मौके पर पहुंची एंबुलेंस पर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल युवकों को जिला अस्पताल के लिए भेजा गया. वहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी और विक्रम को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने पहुंची जहां पर विधिक कार्रवाई की गई.