पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले दो जासूस ने कई बड़े राज पुलिस के गिरफ्तारी के बाद खोले हैं। इसमें एक अहम बात सामने आई है, जिसमें पता चला है कि यह दोनों पकड़े गए जासूस ने पैसों की लालच में ईसाई धर्म को अपनाया था, लेकिन उन्हें अब तक पैसे नहीं मिले।
खबर है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़े गए सूरज मसीह और फलक शेर मसीह ने धर्म परिवर्तन की बात को कबूली है। पुलिस हिरासत में सूरज मसीह ने बताया कि दो साल पहले वह ईसाई समुदाय के कुछ लोगों के संपर्क में आया था। उसे ईसाई बनाने के बदले कुछ पैसे देने का झांसा दिया गया। एक साल पहले उसका मतांतरण तो करवा दिया गया, लेकिन पैसे नहीं दिए गए।

डेढ़ साल से थे संपर्क में
- बताया जा रहा है कि दोनों जासूस पीछे डेढ़ साल से पाकिस्तान के लिए काम कर रहे थे।
- उन्होंने कबूला है कि डेढ़ साल से आइएसआइ के चाचा और पठान नाम के दो एजेंटों के संपर्क में थे।
- उन्हीं के इशारे पर यहां से सैन्य ठिकानों, पुलिस थानों, बीएसएफ के जवानों की गश्त वाली मूवमेंट आदि इंटरनेट मीडिया से अपने मोबाइलों से भेज रहे थे।
परिवार के लोगों में भय
दोनों जासूसों की गिरफ्तारी के बाद अब लगातार सभी डरे हुए हैं। दोनों जासूसों के पिता और परिवार के सदस्य आपस में मुलाकात किए है और उन्हें डर है कि उन्हें भी इस मामले में ना फसाया जाए।
- आप स्तब्ध हो जाएंगे कि पिछले राखी पर भी ऐसी ही हरकत की थी कांगरेड ने… सीएम साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने फिर कांग्रेस पर साधा निशाना
- ‘किसी और के इरादे सामने रख रहा चुनाव आयोग’, राजद सांसद मनोज झा का EC पर संगीन आरोप, कहा- आपने पहले कभी ऐसा नहीं देखा होगा
- रोजगार महाकुम्भ-2025 का शुभारंभ: मंत्री अनिल राजभर ने हरी झण्डी दिखाकर प्रचार रथ को किया रवाना, रोजगार के लिए किया जाएगा प्रेरित
- Airtel Network Issue: क्या आपको भी कॉलिंग और इंटरनेट में आ रही है कॉलिंग में दिक्कत? जानें क्या है वजह
- सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फिर गिरी फॉल सीलिंग: पर्चा बनवाने के लिए खड़ी बच्ची घायल, दसवीं बार हुई यह घटना