डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 13 (Splitsvilla 13) के विनर और बिग बॉस मराठी सीजन 3 के उपविजेता जय दुधाने (Jay Dudhane) ने हाल ही में कंटेंट क्रिएटर हर्षला पाटिल (Harshala Patil) से सगाई कर लिया है. दोनों ने अपनी सगाई की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटोज में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है.

बता दें कि जय दुधाने (Jay Dudhane) ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “हमेशा के लिए साथ-साथ शुरुआत.” सामने आए फोटोज में हर्षला पाटिल (Harshala Patil) ने अपनी सगाई की अंगूठी दिखाते हुए नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में दिख रहे मनमोहक नजारों को देखकर लग रहा है कि जय ने पहाड़ों की खूबसूरती के बीच शादी का प्रपोजल रखा है.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय दुधाने (Jay Dudhane) और हर्षला पाटिल (Harshala Patil) साल 2023 से एक साथ हैं. हर्षला पाटिल (Harshala Patil) ने अपने जन्मदिन पर इंस्टाग्राम में अपनी ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीरें पोस्ट करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल बना दिया था. हालांकि फोटोज में जय का चेहरा छिपा हुआ था.

बता दें कि डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 13 (Splitsvilla 13) में जय दुधाने (Jay Dudhane) और अदिति राजपूत (Aditi Rajput) ने शो की ट्रॉफी अपने नाम किया था. शो में दोनों की जोड़ी ने एक मजबूत रिश्ता बना था. इसके अलावा जय दुधाने (Jay Dudhane) ने महेश मांजरेकर की ऐतिहासिक फिल्म वेदात मराठे वीर दौड़ले सात में भी काम किया है.

जय दुधाने (Jay Dudhane) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मराठी फिल्म गदाद अंधार से की, जिसका निर्देशन प्रदनीश कदम ने किया था और एलुला एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया था. फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसमें नेहा महाजन, शुभांगी तंबाले, आकाश कुंभार, आरती शिंदे, चेतन मुले और आस्था थोंबारे सहित प्रतिभाशाली कलाकार शामिल थे.