स्पोर्ट्स डेस्क- आज टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें मध्यप्रदेश के एक छोटे से शहर शहडोल की रहने वाली लड़की पूजा वस्त्रकार ने भी इस 15 सदस्यीय टीम में अपनी जगह बनाई है। पूजा वस्त्रकार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्ट होने के बाद उनके जानने वालों के बीच खुशी का माहौल है।

वनडे वर्ल्ड कप में लक ने नहीं दिया था साथ

इससे पहले पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में भी पूजा वस्त्रकार को टीम इंडिया में जगह मिली थी, लेकिन वेस्टइंडीज में पूजा वस्त्रकार अनलकी रहीं और वार्मअप मैच में ही अनफिट हो गई थीं, जिसके बाद से उन्हें टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा था और वो एक भी मैच नहीं खेल सकी थीं। पूजा वस्त्रकार ने अभी हाल ही में कुछ मैच से टीम में वापसी की है, और अभी चैलेंजर ट्रॉफी में भी बेहतर प्रदर्शन किया है। ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में जगह मिलना उनके लिए एक शानदार मौका है, एक तरह से कहा जाए तो क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट के लिए पूजा वस्त्रकार पर एक बार फिर से सेलेक्टर्स ने भरोसा जताया है।

जानिए कब किया डेब्यू ?

पूजा वस्त्रकार ने 10 फरवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन्होंने अपना पहला डेब्यू वनडे मैच टीम इंडिया से खेला था।

चोट से रहीं परेशान

पूजा वस्त्रकार एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं मीडियम पेसर गेंदबाज और एक बल्लेबाज भी हैं, इसलिए इन पर सबकी नजर भी है, हलांकि अपने इस छोटे से करियर में पूजा वस्त्रकार चोट से अबतक काफी परेशान रही हैं, लेकिन फिलहाल वो अब पूरी तरह से फिट हैं और उनके फैंस को उनसे बेहतर खेल की उम्मीद है।

छोटे से शहर से टीम इंडिया तक का सफर

पूजा वस्त्रकार के लिए टीम इंडिया तक का सफर इतना आसान नहीं रहा, क्योंकि एक छोटे से शहर शहडोल से निकलकर भारतीय टीम में जगह बनाना और फिर टी-20 वर्ल्ड कप जैसे टीम में अपनी सीट पक्की करना किसी भी खिलाड़ी के लिए सपना सच होने जैसा ही है, पूजा वस्त्रकार ने भी अपने कड़े मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल किया है।