हल्द्वानी। उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने हल्द्वानी के गौला पार स्टेडियम में नवनिर्मित फुटबॉल मैदान और हल्द्वानी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्यों का लोकार्पण कर प्रदेश के खिलाड़ियों को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने खेल और खिलाड़ियों के लिए अभूतपूर्व कार्य करते हुए सर्वांगीण विकास किया है।
READ MORE : Uttarakhand News : घर के बाहर खेल रही थी मासूम, तभी हुआ कुछ ऐसा, मातम में बदली खुशियां
38वें राष्ट्रीय खेल का ऐतिहासिक आयोजन
खेल मंत्री ने कहा कि इस नवनिर्मित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और फुटबॉल मैदान का निर्माण न केवल क्षेत्र के लोगों के लिए उपलब्धि है बल्कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के ऐतिहासिक आयोजन में मील का पत्थर साबित होगा। मुझे क्षेत्रवासियों को सूचित करते हुए बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों में तैराकी, मॉडर्न पेंटाथलॉन,फेंसिंग और खो-खो जैसी प्रतियोगिता का आयोजन होना है, निश्चित ही इन खेलों के सफल आयोजन से हल्द्वानी शहर को भी भारत के मानचित्र में नया आयाम मिलेगा ।
READ MORE : ऋषिकेश में युवक के साथ हुआ कुछ ऐसा, बाप बनते ही जाना पड़ा जेल, जानिए पूरा मामला
खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
खेली मंत्री ने आगे कहा कि राष्ट्रीय खेलों के निमित फुटबॉल के विशेष प्रशिक्षण शिविर के प्रतिभागी खिलाड़ियों से बातचीत कर विशेष स्पोर्ट्स किट वितरित किए। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों को 38 वें राष्ट्रीय खेलों की शुंभकामनाएं भी दी । बता दें कि बुधवार को हल्द्वानी से ही 38 वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए मशाल रैली की शुरुआत की गई। मशाल रैली का उद्देश्य राष्ट्रीय खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। मशाल रैली के लिए 35 दिन का रूट प्लान तैयार किया गया है। यह रैली 13 जिलों के 99 स्थानों पर निकाली जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक