नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. मंत्री रिजिजू ने उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हाल फिलहाल में मेरे संपर्क में आए सभी लोग अपनी कोरोना जांच करवा लें.

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं लेकिन वह पूरी तरह से फिट महसूस कर रहे हैं. रिजिजू (49 वर्ष) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि कोविड-19 की दोबारा जांच कराने के बाद आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

रजिजू ने लिखा कि मैं डाक्टरों की सलाह ले रहा हूं. मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि जो हाल में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद पर नजर रखें, खुद को पृथकवास में रखें और जांच कराएं. शारीरिक रूप से मैं फिट महसूस कर रहा हूं.

बता दें कि किरेन रिजिजू असम चुनाव के दौरान कई रैलियां और चुनावी कार्यक्रमों को संबोधित किया था. शुक्रवार को टिहरी में ‘वाटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट’ के उद्घाटन के लिए उत्तराखंड में थे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी इस उद्घाटन समारोह में उनके साथ थे जो हाल में इस संक्रमण से उबरे हैं.