नितिन नामदेव, रायपुर. खेल अलंकरण को लेकर मंत्री टंकराम वर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आचार संहिता के पहले खिलाड़ियों को अलंकरण मिलेगा. हम लोग अलंकरण की तैयारी कर लिए हैं. सीएम की व्यस्तता के कारण निर्धारित नहीं हो रहा है. हम लोग उत्साहित हैं. हम लोग देख रहे हैं कि कितना जल्दी ये आयोजन करें. आचार संहिता के पहले हो जाएगा इसका प्रयास है.

वहीं आरआई भर्ती परीक्षा की पटवारीयों द्वारा उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर मंत्री ने कहा कि अभी तक हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है. शिकायत आएगी, लगेगा जांच करना है तो जांच कराएंगे. कोई दिक्कत नहीं है. बता दें कि RI भर्ती परीक्षा को लेकर पटवारी संघ ने आपत्ति जताई है. पटवारी संघ ने की RI भर्ती परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. इसके लिए संघ ने सीएम को पत्र लिख गड़बड़ी की आशंका जताई है.

पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप ने कहा कि पटवारियों का विभागीय प्रमोशन नहीं हो रहा है. विभागीय परीक्षा नहीं हो रही है और भारी भ्रष्टाचार हो रहा है. मंत्रिमंडल के गठन से पहले परीक्षा पर संदेह हो रहा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि पटवारियों द्वारा 7 जनवरी 2024 को विभागीय परीक्षा आयोजित की गई थी. उस समय मंत्रिमंडल गठन नहीं हुआ था और परीक्षा हो रही थी. हम लोगों को पूरा संदेह है ये परीक्षा निष्पक्ष रूप से नहीं हुई है. परीक्षा में भ्रष्टाचार हुआ है. सभी को संदेह है. कई जिले के साथी चयनित हुए हैं. जबकि कई जिले के साथियों का चयन नहीं हुआ हैं. आपसे मांग है कि परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच हो.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें