स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज तो खत्म हो गई है, और उस सीरीज में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन भी किया, और चार मैच की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद जबरदस्त कमबैक करते हुए 3-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया, और टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। अब चार मैच की टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया टी-20 सीरीज खेलेगी, क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट की सीरीज 5 मैच की है, जिसकी शुरुआत 12 मार्च से होने जा रही है।

इसे भी पढ़ें- CM भूपेश के ऐलान का दिखा असर, गांव-गांव से क्रिकेट मैच देखने पहुंची महिलाएं, जानिए क्या बोलीं ?

अब टी-20 सीरीज की बारी

भारत और  इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टी-20 सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से होने जा रही है, सीरीज का पहला मुकाबला 12  मार्च को खेला जाएगा, इस टी-20 सीरीज की खास बात ये है कि सभी मुकाबले अहमदाबाद में ही नरेंन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ही होंगे, और सभी मुकाबलों की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगी।

इसे भी पढ़ें- महिला दिवस पर महिला अधिकारियों के हाथ में थी रायपुर एयरपोर्ट की कमान, जानिए उन्हीं की जुबानी कैसा रहा अनुभव 

सीरीज का पहला टी-20 मैच 12 मार्च को खेला जाएगा, दूसरा मुकाबला 14 मार्च को खेला जाएगा, तीसरा टी-20 मुकाबला 16 मार्च को खेला जाएगा, सीरीज का चौथा मैच 18 मार्च को खेला जाएगा, और फिर सीरीज का पांचवां और आखिरी टी-20 मैच 20 मार्च को खेला जाएगा। अब देखना ये है कि टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त के बाद अब इंग्लैंड की टीम टी-20 सीरीज में क्या कमाल करती है।

इसे भी पढ़ें-  कोहली की टीम का ये युवा बल्लेबाज लगा चुका है लगातार 4 शतक, इस मामले में की कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी