अर्जुन तेंदुलकर को IPL नीलामी में मुंबई इंडियन्स द्वारा खरीदे जाने के बाद से क्रिकेट में वंशवाद यानी नेपोटिज्म की चर्चा हो रही है. अर्जुन को 20 लाख रुपये के बेस प्राइज पर मुंबई इंडियन्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया. साल 2021 के लिए हुई नीलामी में बिकने वाले वो आखिरी खिलाड़ी थे. केवल मुंबई इंडियन्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली लगाई.
इसके बाद जहीर ने अर्जुन तेंदुलकर के लिए कहा है कि आईपीएल नीलामी में कई युवा खिलाड़ियों को चुना गया है लेकिन हर कोई उसकी चर्चा कर रहा है. उन्हें खुद का साबित करना होगा कि उनके अंदर प्रतिभा है और वो एक अच्छे खिलाड़ी हैं.
तेंदुलकर की बहन ने दिया ट्रोलर्स को जवाब
बड़ी बहन सारा तेंदुलकर ने अपने भाई को बधाई देते हुए उनकी आलोचना करने आलोचकों को करारा जवाब दिया है कि ये उपलब्धि तुम्हारी अपनी है और कोई भी तुमसे ये नहीं छीन सकता.
वहीं मुंबई इंडियन्स ने नीलामी के तुरंत बाद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उनका का टीम में स्वागत करते हुए कहा था कि क्रिकेट उनके खून में है.
क्या आपको तेंदुलकर के बारे में ये बात पता है ?
अर्जुन तेंदुलकर का जन्म 24 सिंतबर 1999 में हुआ था. बचपन से उन्हें क्रिकेट खेलते हुए देखा गया था. मैदान पर जब सचिन तेंदुलकर प्रैक्टिस पर आते थे तब वे वहां देखा गया था. उन्होंने अपना टी-20 डेब्यू 15 जनवरी 2021 में मुंबई के लिए किया. सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में अपने पहले मैच में उन्होंने एक विकेट लिया और तीन ओवर में 34 रन रन दिए. वे एक तेज गेंदबाज हैं लेकिन बल्लेबाजी भी कर लेते हैं जिसका नमूना कुछ दिन पहले उन्होंने दिखाया था.