स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खत्म हो गया है जो पूरे दो दिन भी नहीं हो सका, और टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच में कमाल का खेल दिखाते हुए 10 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

इस मुकाबले में भी फिरकी गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला, एक बार फिर से आर अश्विन का जलवा बरकरार रहा, और उन्होंने अपने इसी फॉर्म को जारी रखते हुए एक ऐसा मुकाम हासिल किया, जो बहुत कम ही टेस्ट गेंदबाज कर पाते हैं।

मैच में आर अश्विन

आर अश्विन ने नरेंन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले में पहली पारी में 3 विकेट हासिल किए, तो वहीं दूसरी पारी में 4 विकेट अपने नाम किया।

टेस्ट में पूरे किए 400 विकेट

आर अश्विन ने इसी मैच में 400 विकेट भी लेने  का कारनामा किया, आर अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज भी बन गए हैं, दूसरी पारी में जैसे ही आर अश्विन ने ज्योफ्रा आर्चर को पवेलियन रास्ता दिखाया उन्होंने ये खास मुकाम हासिल कर लिया, इसके साथ ही भारत के लिए 400 टेस्ट विकेट लेने वाले आर अश्विन चौथे और दुनिया के 16वें गेंदबाज भी बने।

ऐसा करने वाले विश्व के दूसरे टेस्ट गेंदबाज

आर अश्विन ने इसके साथ ही सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट लेने वाले वर्ल्ड के दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं, अश्विन से भी तेज रफ्तार से श्रीलंका के फिरकी गेंदबाज मुथैय्या मुरलीधरन ने ये कमाल किया था जो आज भी वो रिकॉर्ड बना हुआ है। मुरलीधरन ने महज 72 टेस्ट मैच में ही 400 विकेट हासिल कर लिया था।

ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज

वहीं सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं इस मामले में अनिल कुंबले और हरभजन सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है। आर अश्विन ने 77 टेस्ट मैच में 400 विकेट पूरे किए, तो अनिल कुंबले ने 400 टेस्ट विकेट हासिल करने के लिए 85 टेस्ट मैच लिए जबकि हरभजन सिंह ने ये कमाल 96 टेस्ट मैच में किया तो वहीं कपिल देव ने 115 टेस्ट मैच में ये एचीवमेंट हासिल किया।