ब्रिस्बेन। दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच के छह विकेट से जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. दो दिनों में टेस्ट मैच के खत्म होने पर भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर सवाल उठाया है.
ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन के ऐतिहासिक गाबा मैदान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मैच में अपना 300वां विकेट लेने वाले माइकल स्टार्क के साथ अन्य आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने फैसले को सही साबित करते हुए पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को 152 रन पर समेट दिया.
99 रनों पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका
जवाब में कंगारू टीम भी कुछ खास नहीं करते हुए पहली पारी में केवल 218 रन बना पाई. दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की हालत और खराब रही और पूरी टीम 37.4 ओवरों में 99 रनों पर सिमट गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 34 रनों का लक्ष्य मिला. उसने 7.5 ओवर में चार विकेट पर 35 रन बनाकर मैच को जीत लिया.
मैच में लगे सिर्फ दो अर्धशतक
पूरे मैच में मैच में सिर्फ दो अर्धशतक लगे. अफ्रीकी टीम के लिए वेरेयने ने पहली पारी में 64 और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने पहली पारी में 92 रन बनाए थे. वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में जोंडो ने सबसे ज्यादा नाबाद 36 और तेम्बा बावुमा ने 29 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट लिए. मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड को दो-दो सफलता मिली. दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा.
सहवाग ने साधा निशाना
पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने दो दिनों में टेस्ट मैच का फैसला होने पर ट्वीट कर पाखंड की चर्चा की. उन्होंने कहा कि 142 ओवर और पूरे दो दिन का खेल हुए बगैर मैच खत्म हो गया, यदि यही भारत में हुआ होता तो पिच को लेकर ज्ञान देने लगते. इसे टेस्ट क्रिकेट का खात्मा, टेस्ट क्रिकेट की बर्बादी और न जाने क्या-क्या कहा जाता. पाखंड की चरम सीमा है. केवल सहवाग ही नहीं बहुत से खेल प्रेमियों ने पिच को लेकर सवाल किया है.
पढ़िए ताजातरीन खबरें –
- Sub-Collector राउत 4 साल रहेंगे जेल में, विजिलेंस छापे में घर के अंदर मिले थे 3 करोड़ कैश
- पंजाब में 25 किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जाने क्या है मामला
- ‘तमाम गवाहों और सबूतों को मद्देनजर रखते हुए…’ माता-पिता समेत 6 लोगों की हत्या करने वाले पति-पत्नी को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, जानिए क्या था पूरा मामला
- नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक समाप्त, आयुक्त अजय सिंह ने कहा- चुनाव के बीच बोर्ड परीक्षा नहीं होगी प्रभावित
- तहसील दफ्तर में एसीबी की दबिश, आरआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
इसे भी पढ़ें –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक