स्पोर्ट्स डेस्क। देश में इन दिनों कोरोना का कहर जारी है, हर ओर कोरोना की वजह से हाहाकार मचा हुआ है, जहां भी देखिए वहीं ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, इस बीच आईपीएल का आयोजन भी जारी है, और आईपीएल के मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम से खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने एक ऐसा काम कर दिया है जिसे लेकर वो सुर्खियों में हैं।
पैट कमिंस ने 37 लाख रुपए किए दान
दरअसल भारत में इस समय कोरोना महामारी से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। देश के कई शहरों के अस्पतालों में लगातार ऑक्सीजन की कमी का मामला सामने आ रहा है। इस बीच आईपीएल 2021 में केकेआर की टीम से खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई पैट कमिंस ने मदद का हाथ बढाया है और 37 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में देने का ऐलान किया है। खासतौर पर भारत के अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई खरीदने के लिए ये मदद की है। कमिंस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक मैसेज शेयर कर इसकी जानकारी दी।
इसे भी पढ़े- एक गेंद में जीत के लिए 6 रन की थी दरकार, स्ट्राइक पर थे पंत, जानिए कैसे आरसीबी ने जीता मैच
जानिए कमिंस ने क्या कहा ?
पीएम केयर फंड में 37 लाख रुपए दान करने के बाद पैट कमिंस ने कहा है कि उन्हें सलाह दी गई है कि भारत सरकार आईपीएल जारी रखने का समर्थन करती है और मानती है इस मुश्किल समय में ये ‘कुछ घंटे का आनंद’ मुहैया कराती है।
इसे भी पढ़े- चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने होगी सनराइजर्स की चुनौती, इसलिए होगा मुकाबला खास
अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बयान में उन्होंने ये घोषणा की और अन्य शीर्ष खिलाड़ियों से भी ऐसा करने का अनुरोध किया है, क्योंकि देश कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। उन्होंने अपने बयान में कहा यहां इस पर काफी चर्चा हो रही है कि क्या आईपीएल का जारी रहना उचित है जबकि कोविड-19 संक्रमण की दर काफी ज्यादा बनी हुई है।’ कमिंस ने इस बयान में कहा, ‘मुझे सलाह दी गई है कि भारत सरकार समझती है कि इंडियन प्रीमियर लीग खेलने से लॉकडाउन में रह रहे लोगों को प्रत्येक दिन कुछ घंटे का आनंद और राहत मिलती है जबकि देश मुश्किल समय से गुजर रहा है।’ कमिंस ने आईपीएल में खेल रहे उन सभी खिलाड़ियों से आगे आकर मदद की अपील भी की है।
आईपीएल छोड़ चार खिलाड़ी जा चुके हैं अपने देश
वहीं दूसरी ओर कोरोना के डर से चार विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट गए हैं जिसमें लियाम लिविंगस्टोन, एंड्रयू टाय, एडम जंपा और केन रिचडर्सन शामिल हैं.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें