नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज होना है, लेकिन इससे पहले श्रीलंका टीम के दो सदस्य कोरोना पाये गए हैं. इसके बाद से सीरीज के कार्यक्रम में फेरबदल की अटकले लगाई जा रही है. अब बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने इस पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सीरीज कुछ दिन के लिए स्थगित की जा सकती है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रमुख सौरव गांगुली ने कहा कि श्रीलंकाई कैंप में कोरोना के मामले सामने आने की वजह से भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय सीरीज 17 जुलाई तक के लिए स्थगित हो सकती है.

13 से शुरू होनी थी सीरीज

 श्रीलंका को टीम इंडिया के खिलाफ छह मैचों की सफेद गेंद की सीरीज (तीन वनडे और तीन टी-20) खेलनी है, जो 13 जुलाई से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब इसमें बदलाव हो सकता है. कोच फ्लावर इंग्लैंड से लौटने के बाद सख्त स्वारंटाइन में हैं. श्रीलंकाई टीम के इंग्लैंड से लौटने के 48 घंटे बाद कोच फ्लावर संक्रमित हो गए थे.

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले मेजबान टीम के खेमे में कोरोना के 2 मामले सामने आ गए. श्रीलंकाई टीम के डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. श्रीलंका बोर्ड ने शुक्रवार को जानकारी दी कि डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले टीम के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर गुरुवार को वायरस की चपेट में आ गए थे. अब तक मेजबान टीम के 2 सदस्य पॉजिटिव हो चुके हैं.

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने अपने बयान में कहा कि श्रीलंकाई राष्ट्रीय टीम के डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ग्रांट फ्लावर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रीय खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ का गुरुवार को पीसीआर परीक्षण कराया गया था, जिसमें निरोशन पॉजिटिव पाये गए.

read more-  Finance Minister Announces Eight New Packages for Economic Revival