स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले खत्म हो गए हैं, दो मैच बाकी है और दो मुकाबलों में अब टीम इंडिया बेहतर खेल दिखाना चाहेगी और अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी क्योंकि अगर भारतीय टीम दो और मुकाबले जीत लेती है तो सीरीज भी जीत लेगी और ऑस्ट्रेलिया में इतिहास बना देगी, इससे पहले जहां एक ओर उमेश यादव के टीम से बाहर होने के बाद टीम इंडिया को झटका लगा है तो वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा को लेकर अच्छी खबर है रोहित शर्मा 14 दिन के प्रथकवास पूरा करने के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पहली बार अभ्यास सत्र में भाग लेते नजर आएंगे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के खेलने की संभावना दिख रही है, बीसीसीआई ने 2 तस्वीरें ट्वीट की हैं जो रोहित शर्मा की अभ्यास करती हुई तस्वीरें हैं और उस पर लिखा है ‘इंजन स्टार्ट हो रहा है और जो होने वाला है उसकी एक छोटी छलक है’.

रोहित अभ्यास कर रहे थे तो वहीं भारतीय दल के बाकी खिलाड़ियों ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद 2 दिनों का विश्राम करना बेहतर समझा बीसीसीआई ने जो तस्वीर जारी की है उसमें रोहित शर्मा अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं, इस दौरान थ्रो डाउन विशेषज्ञ राघवेंद्र और दयानंद गरानी के साथ श्रीलंका के नुवान सेनेवेरत्ने रोहित की मदद के लिए वहां मौजूद थे।

टीम के साथी खिलाड़ियों से बुधवार को मिलने से पहले रोहित शर्मा 2 सप्ताह के प्रथकवास पर थे भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने दूसरे मैच के बाद कहा था कि रोहित को टीम में शामिल करने से पहले उनकी फिटनेस पर गौर किया जाएगा, पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी कहा है कि रोहित शर्मा को सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करने के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए, गावस्कर ने आगे कहा कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम इंडिया के पारी की शुरुआत करें ।

गौरतलब है कि रोहित इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हो गए थे उनकी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था इस कारण वह इस दौरे पर सीमित ओवर्स की सीरीज और पहले दो टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे।

बहरहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले बाकी है और टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय यह है कि भारतीय टीम की सलामी जोड़ी बेहतर प्रदर्शन अबतक के दो मुकाबलों में नहीं कर पाई है और एक अच्छा स्टार्ट नहीं दे पा रही है सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पृथ्वी शा और मयंक अग्रवाल को पारी की शुरुआत करने का मौका दिया गया था लेकिन दोनों फ्लॉप रहे जिसके बाद सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ को बाहर करके शुभमन गिल को मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करने भेजा गया जहां शुभमन गिल तो अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाने में कामयाब रहे लेकिन मयंक अग्रवाल दूसरे टेस्ट मैच में भी फ्लॉप रहे ऐसे में टीम इंडिया के लिए सलामी जोड़ी की साझेदारी एक चिंता का विषय है और उम्मीद की जा रही है कि अब रोहित के फिट हो जाने के बाद उनके अभ्यास में उतर जाने के बाद उन्हें सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी।