स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का आगाज तो 23 मार्च मंगलवार के दिन से होने जा रहा है. वनडे सीरीज में इंग्लैंड टीम के बड़े खिलाड़ी टीम के सफल तेज गेंदबाज ज्योफ्रा आर्चर को शामिल नहीं किया गया है. उसकी वजह है कि वो चोटिल हैं और अपने चोट को लेकर अब वो और ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान 

ज्योफ्रा आर्चर का इंग्लैंड के वनडे टीम में न होना उनके लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि ज्योफ्रा आर्चर की गेंदबाजी से हर कोई वाकिफ है. पिछले कुछ साल से वो लगातार अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं और प्रभावित भी कर रहे हैं. टीम के सफल गेंदबाजों में से एक हैं और जरूरत पड़ने पर कभी कभी बल्लेबाजी में भी लंबे लंबे शॉट्स लगा देते हैं. फील्डिंग भी कमाल की है. ऐसे में आर्चर जैसे खिलाड़ी का टीम से बाहर रहना किसी भी टीम के लिए एक बड़ा झटका से कम नहीं है.

इसलिए हुए इंग्लैंड से बाहर

दरअसल इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज ज्योफ्रा आर्चर वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि आर्चर कोहनी के चोट से परेशान हैं. वो लंदन जाएंगे. अपनी फिटनेस पर ध्यान देंगे. आर्चर भारत के खिलाफ सीरीज का चौथा टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाए थे, वो इसे लेकर अधिक जोखिम नहीं उठाना चाह रहे हैं.

राजस्थान रॉयल्स को भी लग सकता है बड़ा झटका

ज्योफ्रा आर्चर के इस तरह से चोटिल हो जाने से और फिटनेस हासिल करने के लिए लंदन लौटने के फैसले से आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि राजस्थान रॉय़ल्स के लिए ज्योफ्रा आर्चर एक मजबूत खिलाड़ियों में से एक हैं. कहा जा रहा है ज्योफ्रा आर्चर अपने इस चोट के चलते आईपीएल में भी शुरुआती मैच में नहीं खेल सकेंगे. जो आईपीएल की फ्रेंचाईजी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.

इसे भी पढ़ें- वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा पारी का आगाज ?