नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राज ने भारतीय युवा बल्लेबाजों की तारीफ की है. ऋषभ पंत, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर ने अच्छा खेल दिखाया है. भारत में आईपीएल शुरू होने के बाद कई शानदार खिलाड़ी उभर कर सामने आए हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई. इसके साथ ही सीनियर खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन में सुधार किये.

इसी प्रदर्शन की बदौलत पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम का क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. टीम की इस बेजोड़ सफलता में भारतीय युवाओं ने अहम भूमिका निभाई है. टीम में ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल जैसे कई युवाओं के प्रदर्शन ने साबित कर दिया है कि टीम इंडिया का भविष्य सुरक्षित हाथों में है.

टीम के इन युवाओं से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा भी बेहद प्रभावित हैं. उन्होंने इन सभी में से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है.

रमीज राजा ने कहा कि, ‘गिल की क्षमता को आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर नहीं आंकना चाहिए. टेस्‍ट क्रिकेट में उनका स्‍ट्राइक रेट अच्‍छा है और वह विकेट के चारों ओर शॉट लगाते हैं. उन्‍हें सभी के समर्थन की जरूरत है, क्‍योंकि मुझे संदेह है कि भारत जैसे देश में जब आपके पास ज्‍यादा संसाधन हो तो कुछ युवाओं को पर्याप्‍त मौके नहीं मिलते हैं.’ उन्होंने कहा कि, ‘गिल मुझे रोहित शर्मा के शुरुआती दिनों की याद दिलाते हैं. मैंने रोहित को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले पाकिस्तान में खेलते हुए देखा है. कभी-कभार कुछ गेंदें आपको भविष्य की महानता का विचार दे सकती हैं.’

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के टीम में गिल का चयन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों ने मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. इनमें शुभमन गिल का नाम भी शामिल है. टीम ने सलामी जोड़ी के तौर पर रोहित शर्मा और गिल को चुना है. गिल ने अपने टेस्ट करियर का आगाज एतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर किया था. उन्होंने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि आईपीएल 2021 में उनका बल्ला नहीं चला.

ead more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22