स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट और टी-20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. जिस पर सबकी नजर रहने वाली है. क्योंकि भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक टेस्ट और टी-20 सीरीज खेली गई और दोनों ही फॉर्मेट में दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त खेल देखने को मिला. अब वडे सीरीज में कौन बाजी मारेगा, इस पर सबकी नजर टिकी है.

अब वनडे सीरीज की बारी

भारत और इंग्लैंड के बीच अब टी-20 के बाद वनडे सीरीज की बारी है. जिसकी शुरुआत 23 मार्च मतलब मंगलवार से ही होने जा रही है. इस वनडे सीरीज में तीन मैच होंगे. सीरीज का पहला मैच 23 मार्च को खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा. फिर सीरीज का तीसरा और आखिरी घमासान 28 मार्च को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के सभी मुकाबले डे नाइट होंगे जिनकी शुरुआत दोपहर में डेढ़ बजे से होगी, सभी मैच पुणे में खेले जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा पारी का आगाज ? 

जबरदस्त हो सकते हैं वनडे घमासान

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मुकाबले हाईवोल्टेज हो सकते हैं, क्योंकि जिस तरह से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टी-20 सीरीज में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है. टी-20 सीरीज के चैंपियन का फैसला सीरीज के आखिरी मुकाबले में हुआ है. उसके बाद तो अब तीन मैच की सीरीज में भी एक दमदार मुकाबले की उम्मीद की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- रोड सेफ्टी: इंडिया लीजेंड्स का वर्ल्ड सीरीज पर कब्जा, श्रीलंका को 14 रन से दी मात

इंग्लैंड का मौजूदा भारत दौरा  

इंग्लैंड ने अपने इस भारत दौरे में चार मैच की टेस्ट सीरीज खेली जिसमें टीम इंडिया ने सीरीज पर 3-1 से अपना कब्जा जमाया. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की सीरीज टी-20 सीरीज खेली गई और यहां भी टीम इंडिया ने 3-2 से अपना कब्जा जमाया. अब देखना ये है कि 3 मैच की वनडे सीरीज में कौन सी टीम बाजी मारती है, इंडिया या फिर इंग्लैंड ?