स्पोर्ट्स डेस्क. भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज में चार मुकाबले हो चुके हैं. सीरीज का आखिरी घमासान शनिवार के दिन 20 मार्च को खेला जाएगा. जिस पर सबकी नजर रहने वाली है, क्योंकि सीरीज का ये घमासान फाइनल मुकाबले की तरह है.

भारत-इंग्लैंड के मैच में जो भी टीम बाजी मारेगी वो टी-20 सीरीज अपने नाम कर लेगी. सीरीज का आखिरी टी-20 मैच भी अहमदाबाद के नरेंन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम को 7 बजे से शुरु होगा.

सीरीज में अब तक

टी-20 सीरीज में अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं और सभी मुकाबले काफी रोमांचक रहे हैं, और दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिला है. सीरीज के पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड ने बाजी मारी थी पहले मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी, फिर सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने पलटवार किया और मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की और फिर सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में एक बार फिर से इंग्लैंड ने पासा पलटा और मैच में फिर से 8 विकेट से जीत दर्ज की.

इसे भी पढ़ें- अचानक क्या हुआ जब पूरे विश्व में 10 बजकर 56 मिनट में मच गया हाहाकार ?

फिर सीरीज के चौथे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने एक बार फिर से जोर लगाया और एक हाईवोल्टेज घमासान में 8 रन के अंतर से जीत दर्ज की और सीरीज 2-2 से अभी बराबरी पर है, ऐसे में सीरीज के पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में जो भी टीम बाजी मारेगी वो टी-20 सीरीज भी अपने नाम कर लेगी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ेः

बौद्ध भिक्षु के बाद ‘मलिंगा’ अवतार में दिखे धोनी, फैंस ने पूछा आखिर ये तस्वीर क्यों ?

Rhea Chakraborty Finally Makes Appearance in The Trailer of ‘Chehre’