स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला जारी है जिसमें आज दो दिन का खेल खत्म हो गया है और दो दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली है दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने पहली पारी में 89 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
पंत का शतक, सुंदर का अर्धशतक
मैच में दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया के बल्लेबाजों में रिषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर का कमाल देखने को मिला, जहां रिषभ पंत ने शानदार शतकीय पारी खेली और 118 गेंद में 101 रन बनाकर आउट हुए पारी में 13 चौके और 2 सिक्सर लगाए। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर 60 रन बनाकर नाबाद हैं, रोहित शर्मा ने 49 रन बनाए, कप्तान कोहली का खाता भी नहीं खुला, पुजारा ने 17 रन बनाए, अजिंक्या रहाणे ने 27 रन बनाए, अश्विन 13 रन बनाकर आउट हुए, इस तरह से दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 294 रन बना लिए हैं, सुंदर और अक्षर पटेल नाबाद हैं। टीम इंडिया ने पहली पारी में 89 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
इसे भी पढ़ें- शतक लगाकर पंत ने बना दिए एक साथ कई रिकॉर्ड, ऐसा तो अब तक भारत का कोई विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं कर सका है
पहली पारी में इंग्लैंड की गेंदबाजी
पहली पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें तो जेम्स एंडरसन ने जहां 3 विकेट निकाले, दो विकेट लीच ने झटके और 2 विकेट स्टोक्स को मिले। गौरतलब है कि इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 205 रन बनाए थे।