मुंबई. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ आज संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) बोल्ड करने वाली है. यानी बुमराह और गणेशन दोनो शादी के बंधन में बंधने वाले है.

संजना स्पोर्ट्स प्रेजेंटर और स्पोर्ट्स एंकर है. ये शादी गोवा में आयोजित होने वाली है. जिसमें दोनों के परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. इतना ही नहीं शादी में प्राइवेसी बनाए रखने के लिए किसी को भी शादी समारोह में अपने साथ मोबाइल रखने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

आप देखे संजना गणेशन की ग्लैमरेस तस्वीरें और उनकी एकंरिंग के कुछ वीडियो

https://youtu.be/IkV-lNQ3kog