नई दिल्ली. टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-2 से जीत दर्ज करेगी. द्रविड़ ने कहा कि टीम के पास 2007 के बाद ब्रिटेन में जीत दर्ज करने का यह सर्वश्रेष्ठ मौका है. 

नॉटिंघम में ट्रेंट ब्रिज में शुरुआती टेस्ट के साथ सीरीज 4 अगस्त से शुरू हो रही है. दिलचस्प बात यह है कि भारत ने इसी मैदान पर इंग्लैंड को आखिरी बार हराया था, जब वे आखिरी बार वर्ष 2018 में भिड़े थे. सीरीज के शेष चार मैचों के लिए लॉर्ड्स, हेडिंग्ले, केनिंगटन ओवल और ओल्ड ट्रैफर्ड मेजबान हैं. अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएंगा कि राहुल द्रविड़ की ये भविष्यवाणी कितनी सच साबित होती है.

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत नॉटिंघम में 4 अगस्त से होगी. दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स में होगा. चौथा टेस्ट लंदन के ओवल मैदान पर 2 सितंबर से होगा. पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 10 सितंबर से होगा.

द्रविड़ ने लाइव वेब इंडिया द्वारा आयोजित एक वेबिनार पर बोलते हुए अपनी राय रखी, जो उन लोगों की मदद करने के लिए एक ट्रस्ट है, जो COVID-19 महामारी से प्रभावित हैं. द्रविड़ ने कहा, “मुझे लगता है कि भारत के पास इस समय बहुत अच्छा मौका है. उनकी (इंग्लैंड) गेंदबाजी के बारे में कोई सवाल नहीं है. इंग्लैंड ने पार्क पर जो भी गेंदबाजी आक्रमण डाला, विशेषकर उनकी सीम-गेंदबाजी आक्रमण शानदार होने वाला है. उनके पास चुनने के लिए बहुत सारे खिलाड़ी हैं, जो बहुत अच्छा होगा.”