दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें सीजन के 22वें मैच में टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आज शाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेलने वाली है. लगातार जीत हासिल कर रही टीम को पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों करारी हार मिली थी. इस हार को भुलाकर विराट कोहली की आरसीबी बराबरी के मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
आरसीबी को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 69 रनों से हराया. दूसरी ओर दिल्ली ने रविवार की रात सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में मात दी. दोनों टीमें अब तक पांच मैचों में 4-4 मैच जीत चुकी हैं. अंक तालिका में दिल्ली बेहतर नेट रन रेट के साथ दूसरे, जबकि बेंगलुरु तीसरे स्थान पर है. विराट कोहली और देवदत्त पडीक्कल की जोड़ी अच्छी जमती है. दिल्ली के खिलाफ दोनों ही बल्लेबाज जोरदार वापसी करना चाहेंगे.
क्या कहते हैं के आंकड़े RCB vs DC के आंकडे
आईपीएल रिकॉर्ड की बात की जाए, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच अब तक (2008-2020) 25 मुकाबले हुए हैं. जिसमें से बेंगलुरु ने 14 और दिल्ली ने 10 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा. पिछले पांच मैचों में दिल्ली का पलड़ा भारी रहा. उसने बेंगलुरु को लगातार 4 बार मात दी.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी को बीच के ओवरों में अपनी कमजोरियों से पार पाना होगा. आरसीबी के लिए फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और कोहली ने शानदार शुरुआत दी है. मध्यक्रम से हालांकि दोनों को सहयोग नहीं मिल सका. वहीं ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स और वॉशिंगटन सुंदर को दिल्ली के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा. ऑस्ट्रेलिया के महंगे खिलाड़ी मैक्सवेल ने अपनी कीमत को सही साबित करते हुए कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है.
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और काइल जेमिसन को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा, जबकि स्पिनर युजवेंद्र चहल और सुंदर से किफायती गेंदबाजी की उम्मीद होगी. आरसीबी नवदीप सैनी या डैन क्रिश्चियन की जगह बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद को उतार सकती है. दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बना चुके शिखर धवन (259 रन) अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखना चाहेंगे. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (166 रन) की कोशिश भी बड़ी पारियां खेलने की होंगी.
दिल्ली के पास मजबूत मध्यक्रम है, जिसमें कप्तान ऋषभ पंत, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और वेस्टइंडीज के शिमरॉन हेटमेयर हैं, जो अपना दिन होने पर मैच विनर साबित हो सकते हैं. पंत और स्मिथ पर पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी होगी. दिल्ली को स्पिनर आर अश्विन की कमी खलेगी, जो कोरोना से जूझ रहे परिवार की मदद के लिए लीग छोड़ चुके हैं.
तेज गेंदबाज आवेश खान पांच मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं. टीम प्रबंधन ललित यादव को भी उतार सकता है, जो ऑफ स्पिन के साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.
जानिए कैसा है दोनों टीमों का प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB): विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, एडम जाम्पा, देवदत्त पडिक्कल, केन रिचर्डसन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, शाहबाज अहमद, एमएस वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, डैनियल सैम्स, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जेमिसन, डैन क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, फिन एलन.
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरॉन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कैगिसो रबाडा, एनरिक नोर्तजे, ईशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें