नई दिल्ली। आईपीएल से पहले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कीरोना पोलार्ड ने कमाल कर दिया. कैरिबियाई धुरंधर ने एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए. उन्होंने भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह के रिकार्ड को तोड़ा है. टी-20 में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले वह विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए है. उन्होंने यह कारनामा एंटीगा में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में किया है. इससे पहले युवराज सिंह ने 2007 के टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाए थे. उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 36 रन जड़े थे.

हैट्रिक के बाद अकिला धनंजय की हुई धुनाई

वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड ने अकिला धनंजय के एक ओवर में 6 छक्के मारा. अकिला ने उसी पारी में हैट्रिक ली थी. उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर इविन लुईस, क्रिस गेल और निकोलस पूरन को आउट किया था. लेकिन पोलार्ड ने क्रीज पर उतरते ही श्रीलंकाई स्पिनर पर हमला किया. पारी के छठे ओवर में पोलार्ड ने 6 छक्के मारे. इसके बाद वह 11 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए.

साझेदारी ने दिलाई जीत

मैच में श्रीलंका ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 131 रन बनाए. जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही. इविन लुईस और लेंडल सिमंस ने मिलकर पहले विकेट के लिए 52 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. चौथे ओवर में अकिला ने हैट्रिक लेकर श्रीलंका को मैच में वापसी कराई, लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कीरोन पोलार्ड और जेसन होल्डर ने पारी को संभाला और श्रीलंका के मंसूबों पर पानी फेर दिया. वेस्टइंडीज ने यह मैच 13.1 ओवर में 6 विकेट पर 134 रन बनाकर मैच जीत लिया.

देखिए वीडियो-

https://twitter.com/KirketVideoss/status/1367314986280837124

आईपीएल में मचाएंगे धूम

पोलार्ड के इस फॉर्म से मुंबई इंडियंस के प्रशंसक उत्साहित है. उन्हें उम्मीद है कि इस बार आईपीएल में धूम मचाएंगे. वहीं विरोधी टीमों के लिए यह चिंता बढ़ गई है. बता दें कि पोलार्ड ने आईपीएल में 164 मैचों में 3,023 रन बनाए हैं, जिसमें 15 अर्धशतक शामिल हैं. पोलार्ड ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए अब तक 60 विकेट लिए हैं.